हजारीबाग में पारंपरिक रामनवमी उत्सव हुआ शुरू

श्रद्धालुओं ने ‘ढोल’ और ‘नगाड़ों’ के साथ सड़कों पर निकाली शोभायात्रा
रामनवमी उत्सव
रामनवमी उत्सव
Published on

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में सोमवार मध्य रात्रि के बाद पारंपरिक रामनवमी समारोह शुरू हुआ और यहां श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज ले कर, भक्ति संगीत के बीच झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग में नवरात्रि के 10 वें दिन होने वाले 36 घंटे के रामनवमी समारोह को देखने के लिए झारखंड और पड़ोसी राज्यों से हजारों लोग हर साल यहां आते हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की रात करीब एक बजे शोभा यात्रा शुरू हुई, जिसमें 108 अखाड़ों (पारंपरिक समूहों) की 104 झांकियां शामिल थीं। श्रद्धालुओं ने ‘ढोल’ और ‘नगाड़ों’ के साथ सड़कों पर शोभायात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने पारंपरिक रूप से लाठी और तलवारें हाथों में ली हुई थीं।

हजारीबाग प्रशासन ने समारोह के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। शहर में 5 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि झंडा चौक, जामा मस्जिद चौक, इंद्रपुरी चौक, बारा अखाड़ा चौक, पंच मंदिर चौक और बड़ा बाजार चौक जैसे इलाकों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in