झारखंड में भारी बारिश के बीच तीन जिलों में स्कूल बंद

उत्तरी कोयल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर
झारखंड में भारी बारिश
झारखंड में भारी बारिश
Published on

रांची/मेदिनीनगर : झारखंड में लगातार भारी बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि तीनों जिलों में पिछले दो दिन से मध्यम से भारी बारिश जारी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है।

प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा, पलामू जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। जिले में जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

उत्तर कोयल परियोजना क्षेत्र के भीम बैराज के 40 में से 38 गेट बुधवार को बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर खोल दिए गए। बैराज के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गेट खोलने के बाद लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

उन्होंने कहा, उत्तरी कोयल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नाविकों और मछुआरों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है। गढ़वा और लातेहार में प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के बीच एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में एक जून से 16 जुलाई के बीच 71 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 348.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 595.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in