रामगढ़ : सड़क दुर्घटना में 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत | Sanmarg

रामगढ़ : सड़क दुर्घटना में 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण 3 स्कूली बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में 4 विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। घटना रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव के पास हुई। दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों की उम्र करीब 10 वर्ष थी और जिस समय हादसा हुआ वे जो स्कूल जा रहे थे।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, ऑटो में सवार 3 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी और वाहन चालक की भी जान चली गयी। दुर्घटना में 4 छात्र भी घायल हुए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 4 घायल विद्यार्थियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक को रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया।

आरोप है कि राज्य में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद निजी स्कूल खुला हुआ था। रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया, सरकारी आदेश का उल्लंघन कर स्कूल कैसे खुला था, इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख

सड़क दुर्घटना में हुई बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

Visited 11 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर