खरगे ने ‘सुरक्षाबलों का मनोबल’ गिराने के लिए की पीएम मोदी की आलोचना, भाजपा का दावा

खरगे ने सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए की पीएम मोदी की आलोचना : भाजपा
बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी
Published on

रांची : भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में कथित खुफिया विफलता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना किए जाने का उद्देश्य ‘सुरक्षाबलों का मनोबल कम करना’ है।

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खरगे की टिप्पणी ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई है जब ‘आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है।’ मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने के इरादे से की है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में है।

खरगे ने आरोप लगाया कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र ने सर्वदलीय बैठक के दौरान ‘खुफिया विफलता’ को स्वीकार किया था। खरगे ने कहा कि लोगों की रक्षा के लिए कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था ‘मजबूत नहीं करने’ के लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे समय में राजनीति कर रही है जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने दावा किया, कांग्रेस को गंदी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए और खरगे की टिप्पणी अनुचित है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in