

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ शहर में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (पीआरसी) ने बुधवार को एक रंगारंग पासिंग आउट परेड में 622 अग्निवीरों को शामिल किया। भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक पंजाब रेजिमेंट ने अग्निवीरों को सफलतापूर्वक 31 सप्ताह का शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शामिल किया।
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने अग्निवीरों को बधाई दी और उन्हें कठोर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों की सराहना की। इससे पहले अग्निवीरों ने राष्ट्रीय सुरक्षा, वर्दी के सम्मान तथा भारतीय सेना की समृद्ध परंपरा को सदैव बनाए रखने की शपथ ली।