झारखंड : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के लिए एक व्यक्ति गिरफ्तार

साहिल अली नामक इस व्यक्ति का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
Published on

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को 20 वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि साहिल अली नामक इस व्यक्ति का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उसे जवाहर नगर इलाके से पकड़ा गया।

भुरकुंडा चौकी के प्रभारी अधिकारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि अली को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 127 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर किये गये इस पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि अली को इस आश्वासन पर जमानत पर रिहा कर दिया गया कि वह भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। सडीओ ने बताया कि उसे 13 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in