झारखंड : ‘खनिकों’ को बचाने के लिए सांसद ने दिया धरना, पुलिस ने किया घटना से इनकार

नेताओं ने प्रशासन पर घटना को दबाने का लगाया आरोप
बंद पड़ी खदान में फंसे खनिकों को बचाने की मांग
बंद पड़ी खदान में फंसे खनिकों को बचाने की मांग
Published on

धनबाद : झारखंड के गिरिडीह से लोकसभा सदस्य सी पी चौधरी ने बुधवार को धनबाद में धरना दिया और बीसीसीएल की एक बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान फंसे खनिकों को बचाने की मांग की। वहीं, कई अन्य नेताओं ने प्रशासन पर घटना को दबाने का आरोप लगाया।

हालांकि, पुलिस, प्रशासन और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने कहा कि अब तक उन्हें खदान ढहने का कोई संकेत नहीं मिला है। धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा, हमने बताए गए स्थान पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भेज दी है, लेकिन अब तक ऐसी किसी घटना का कोई संकेत नहीं मिला है।

चौधरी ने बीसीसीएल की बंद पड़ी भूमिगत खदान में कथित रूप से फंसे खनिकों को बचाने के लिए अभियान चलाने की मांग करते हुए बाघमारा थाने के बाहर धरना दिया। धनबाद का बाघमारा कोलियरी क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसका प्रतिनिधित्व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू पार्टी) के चौधरी करते हैं।

चौधरी दोपहर के समय घटनास्थल पर पहुंचे और अपराह्न करीब तीन बजे धरना दिया तथा घोषणा की कि जब तक बीसीसीएल प्रबंधन एनडीआरएफ के माध्यम से बचाव अभियान शुरू नहीं करता, तब तक वह धरना जारी रखेंगे। उन्होंने घटना के लिए कंपनी के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन के दौरान बीसीसीएल की बंद पड़ी भूमिगत खदान की छत ढह गई और अवैध खनन गिरोह के करीब आधा दर्जन मजदूर उसमें फंस गए।

हालांकि, धनबाद पुलिस और बीसीसीएल अधिकारियों ने कहा कि अब तक उन्हें ऐसी किसी घटना के संकेत नहीं मिले हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सरयू राय ने आरोप लगाया कि यह घटना जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन की विफलता को दर्शाती है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंगलवार देर रात किए गए एक पोस्ट में दावा किया, बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर नौ मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों के शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने एसएसपी धनबाद को दे दी है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में आरोप लगाया, धनबाद के बाघमारा इलाके में अवैध खनन से कई लोगों के हताहत होने की सूचना आ रही है। बड़े पैमाने पर इस पूरी दुर्घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री, कोयला मंत्रालय, झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय और झारखंड पुलिस से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने कहा, सूचना मिलते ही हमने एक टीम उक्त स्थान पर भेजी, लेकिन ऐसी किसी घटना का कोई संकेत नहीं मिला। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों सहित किसी भी पक्ष से कोई भी वहां नहीं पहुंचा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in