

सराइकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि आग फैलने से पहले सभी कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
आग आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-दो स्थित ‘अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्री’ में लगी। सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के बाद फैक्टरी परिसर में रह रहें कर्मचारियों के परिवारों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर 90 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। हालांकि सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एएसआईए) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि आग सुबह लगी और इसने कीमती उपकरणों को नुकसान पहुंचाया।