झारखंड : JSMC ने मवेशी चोरी के संदेह में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की

उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

गोड्डा : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग (JSMC) के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने पप्पू अंसारी के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में गोड्डा में मवेशी चोरी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

JSMC के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन ने को बताया कि इकारुल हसन और बरकत अली सहित आयोग के सदस्यों की एक टीम गुरुवार को पथरगामा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर में मृतक पप्पू अंसारी के आवास पर पहुंची।

सोलोमन ने गुरुवार को कहा, हमने मृतक की पत्नी आयशा बेगम, उनके भाई, बेटे, दो बेटियों और परिवार के अन्य सदस्यों से बात की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

अब तक पुलिस ने पप्पू अंसारी की कथित पिटाई के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। यह घटना 7 जनवरी की रात को हुई थी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

सोलोमन ने कहा, पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और इस घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 'मॉब लिंचिंग' के प्रावधानों और कानून की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोलोमन ने कहा, हम जल्द ही सरकार को परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।

इससे पहले, अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने गोड्डा स्थित सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और पुलिस के साथ 'मॉब लिंचिंग' की घटना की जांच पर चर्चा की। उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया और अब तक की गई जांच की समीक्षा की।

टीम ने पोरेयाहाट पुलिस थाना के अंतर्गत मतिहानी में घटना स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए मौके पर ही जांच की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in