झारखंड : सड़क हादसे में झामुमो सांसद महुआ माजी घायल

महाकुंभ से लौटते समय कार के ट्रक से टकरा जाने पर हुई घटना
रांची स्थित अस्पताल सांसद महुआ माजी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
रांची स्थित अस्पताल सांसद महुआ माजी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
Published on

लातेहार : महाकुंभ से लौट रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी की कार मंगलवार देर रात झारखंड के लातेहार जिले में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि माजी की बाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद महुआ माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें रांची ले जाया गया। उन्होंने बताया कि महुआ माजी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, माननीय राज्यसभा सदस्य और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माजी एवं उनके परिवार के सदस्यों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मैं महुआ माजी और उनके परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बाद में हेमंत सोरेन, माजी से मिलने के लिए अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल गये। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी महुआ माजी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, वह खतरे से बाहर हैं। चिकित्सकों ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा, उनकी हालत स्थिर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in