

मेदिनीनगर : पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता के. एन. त्रिपाठी के 2 अंगरक्षकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उन पर थप्पड़ मारने और जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कराया है।
मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने बताया कि अंगरक्षकों ने बुधवार को ‘शून्य प्राथमिकी’ दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं में से एक आदिवासी और एक दलित समुदाय से संबंधित है।
राजवार ने कहा, शिकायत के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर लातेहार जिले में हुई जब कांग्रेस नेता लातेहार के जुबली चौक पर यातायात जाम में फंस गए थे। हमने आगे की कार्रवाई के लिए प्राथमिकी लातेहार थाने को स्थानांतरित कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, त्रिपाठी ने आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि प्राथमिकी बदले की भावना से दर्ज कराई गई है।
उन्होंने कहा, मैंने बस अपने अंगरक्षकों को ज़्यादा सतर्क रहने को कहा और कुछ ही मिनटों में, मैंने खुद ने जाम खुलवा दिया। मैंने किसी के साथ मारपीट या गाली-गलौज नहीं की। सबकुछ सीसीटीवी में दर्ज है।
पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री त्रिपाठी ने दावा किया, जब अंगरक्षक जाम खुलवाने में असफल रहे, तब मैंने कुछ ही मिनटों में इसे खुलवा दिया। इससे उन लोगों ने अपमानित महसूस किया और मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।
इस बीच, ‘झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन’ ने कहा कि उसने नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पत्र लिखा है।
एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह ने कहा, शिकायत में, दोनों अंगरक्षकों ने उल्लेख किया है कि वे जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, गुस्से में नेता ने जाम न खुलवा पाने पर उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए थप्पड़ मार दिए। यह पूरी पुलिस बिरादरी का अपमान है। हम कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।