झारखंड : पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई की सराहना

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
Published on

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, पहलगाम का बदला ले लिया गया है और आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ दी गई है।

भाजपा के विधायक ने कहा, हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है और देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया वादा पूरा हुआ है। सोरेन ने कहा कि भारत ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया ने देख लिया कि भारत अपनी धरती पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। देश के खिलाफ उठने की हिम्मत करने वाली हर आतंकवादी और अलगाववादी ताकत को इसी तरह कुचल दिया जायेगा।

वैश्विक मामलों में भारत की उभरती स्थिति पर सोरेन ने कहा, आज जिस तरह से अमेरिका और इजराइल जैसे देशों समेत पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, इससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश के बढ़ते कद के बारे में पता चलता है। हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुबर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in