झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 91.71 % विद्यार्थी उत्तीर्ण, छात्राओं ने मारी बाजी

92.38 प्रतिशत छात्राएं और 90.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
जेएसी दसवीं रिजल्ट जारी
जेएसी दसवीं रिजल्ट जारी
Published on

रांची : झारखंड में 10वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और कुल 91.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.38 रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 90.96 रहा।

राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन परीक्षा परिणाम की घोषणा के समय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बोर्ड परीक्षा के लिए 4,33,944 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 4,31,488 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 3,95,755 उत्तीर्ण हुए।

जेएसी के अनुसार, कुल 2,21,040 छात्र प्रथम श्रेणी में, 1,57,194 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 17,521 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। झारखंड में राज्य बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल (2024 में) उत्तीर्ण प्रतिशत 90.40 प्रतिशत था।

उमा शंकर सिंह ने कहा कि संथाल परगना, जो पिछले वर्ष सबसे निचले स्थान पर था, इस वर्ष राज्य के पांच प्रमंडलों में सबसे ऊपर रहा। संथाल परगना के तीन जिले पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से शीर्ष पांच जिलों में शामिल रहे।

सिंह ने कहा, पिछले वर्ष ये जिले परिणाम के मामले में सबसे निचले पायदान पर थे। लेकिन विभाग द्वारा अच्छी तरह से निर्धारित योजना और क्रियान्वयन के कारण संथाल परगना के ये जिले शीर्ष पांच जिलों में स्थान पाने में सक्षम रहे। उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में कोडरमा जिला शीर्ष पर रहा, जबकि पश्चिमी सिंहभूम सबसे निचले स्थान पर रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in