

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर में 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे और कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को कदमा थाना क्षेत्र में खरखाई नदी के किनारे रामनगर में मरीन ड्राइव रोड पर छापा मारा और भागने की कोशिश कर रहे तीनों लोगों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि 3 में से दो लोग-ललित यादव (33) और राकेश कुमार (30) हथियार विक्रेता शाहरुख खान (29) से बंदूक खरीदने के लिए मौके पर आए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2 देसी तमंचे और 3 कारतूस जब्त किए हैं।
शिवाशीष ने बताया कि खान का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।