झारखंड : बीआईटी सिंदरी में हुई झड़प में शामिल 21 विद्यार्थियों पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना

12 मई को प्रथम-तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच हुई थी झड़प
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

धनबाद : बीआईटी सिंदरी ने परिसर में हुई झड़प में कथित संलिप्तता को लेकर 21 विद्यार्थियों पर जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने बताया कि 12 मई को प्रथम और तृतीय वर्ष के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

‘जनरल वार्डन’ आर के वर्मा ने कहा, नुकसान की भरपाई के लिए कॉलेज प्रबंधन ने उन विद्यार्थियों पर 25 हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया है, जिन्हें जांच समिति द्वारा झड़प में शामिल पाया गया था।

‘फ्रेशर पार्टी’ कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद प्रथम वर्ष के एक छात्र ने कुछ ‘बाहरी लोगों’ की मदद से कथित तौर पर तीसरे वर्ष के एक छात्र की पिटाई कर दी। फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।

कॉलेज ने घटना की जांच के लिए वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति ने रविवार शाम को अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें हिंसा में शामिल विद्यार्थियों की पहचान की गई।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में केवल प्रथम और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के ही इसमें शामिल होने का अनुमान था, लेकिन जांच में पता चला कि इसमें द्वितीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in