
मेदिनीनगर : जून (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से करीब 13 लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 21 जून को लेस्लीगंज स्थित एक जौहरी से 30 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक (पलामू) रेशमा रामेसन ने बताया, दोनों को लाडी गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां वे किराए के मकान में रह रहे थे। उनके पास से करीब 135 ग्राम सोना और 1,150 ग्राम अन्य आभूषण बरामद किए गए। रामेसन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और ओडिशा के गंजम के निवासी हैं और इनकी धर-पकड़ के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया था।