जमशेदपुर : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में व्यक्ति की गिरकर मौत

घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के हल्दीपोखर स्टेशन पर हुई
ट्रेन
ट्रेन
Published on

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक स्टेशन में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोकल ट्रेन में किसी तरह से चढ़ने में सफल रहा उसका दोस्त भी उसे गिरते हुए देखकर ट्रेन से कूद गया और घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के हल्दीपोखर स्टेशन पर हुई। मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

विश्वकर्मा और उसके मित्र संजय शर्मा स्टेशन गए और पाया कि टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही थी। उन्होंने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन बसंत फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। अपने दोस्त को बचाने के लिए शर्मा ट्रेन से कूद गया लेकिन इस दौरान उसके भी सिर और पैर में मामूली चोट लग गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in