Jairam Mahto : आधी रात में विधायक जयराम महतो ने किया हंगामा | Sanmarg

Jairam Mahto : आधी रात में विधायक जयराम महतो ने किया हंगामा

बोकारो में सीसीएल के क्वार्टर पर अवैध कब्जा

बोकारो : बोकारो जिले के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ढोरी एरिया की कॉलोनी में एक क्वार्टर पर अवैध कब्जे को लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम कुमार महतो ने आधी रात को जमकर हंगामा किया। उन्होंने क्वार्टर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने आये पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगायी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने पुलिस अफसरों को चोर-भ्रष्टाचारी तक करार दिया। विधायक का कहना था कि जब उनके कार्यकर्ताओं ने एक क्वार्टर पर कब्जा किया तो चार थानों की पुलिस फोर्स उसे खाली कराने क्यों पहुंची है, जबकि सीसीएल के कई क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। विधायक और पुलिस के बीच बहस एवं हंगामे की यह घटना बुधवार की देर रात की है।

जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कुछ कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के डी-2 क्वार्टर पर जेएलकेएम का झंडा-बैनर लगा दिया। विधायक महतो के समर्थक जब क्वार्टर पर कब्जा जमा रहे थे, उस दौरान इसकी सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान क्वार्टर खाली कराने पहुंचे, लेकिन विधायक समर्थक अड़े रहे। मामला बिगड़ता देख बेरमो, चंद्रपुरा, गांधीनगर और नावाडीह थाने के इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो देर रात मौके पर पहुंचे। क्वार्टर के पास स्कॉर्पियो खड़ी कर विधायक बोनट पर बैठ गये और क्वार्टर खाली कराने आए पुलिस अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने कहा कि ऐसे मामलों को देखने के लिए मैं अकेला काफी हूं। विधायकी को जेब में लेकर चलता हूं। इधर अवैध कब्जाधारियों के लिए विधायक के अड़े रहने के कारण पुलिस को लौटना पड़ा।

Visited 23 times, 23 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर