गिरिडीह में मां-बेटे का शव फंदे से लटका था, बेटी की लाश तालाब में मिली

गिरिडीह में एक ही परिवार के 3 लोगों की मिली लाश
गिरिडीह में दिल दहला देने वाली घटना
गिरिडीह में दिल दहला देने वाली घटना
Published on

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके 2 बच्चे संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नयनपुर थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव में रेनुआ टुडू (30) और उसके बेटे सतीश हेम्ब्रोम (5) के शव पेड़ से लटके हुए मिले, जबकि उसकी बेटी सरिता (8) का शव पास के तालाब से बरामद किया गया।

खोरीमहुआ के अनुमंडल अधिकारी (एसडीपीओ) राजेंद्र प्रसाद ने कहा, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। हमने घटना के सिलसिले में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रसाद के मुताबिक, तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी।

ग्रामीणों के अनुसार, रेनुआ और उसके पति के बीच सोमवार रात को झगड़ा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेनुआ के पति को संदेह था कि उसके गांव के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in