झारखंड में गरीबों को स्वास्थ्य बीमा लाभ सुनिश्चित करेगी हेमंत सरकार

राशन कार्ड देने को प्राथमिकता देगी झारखंड सरकार
सीएम हेमंत सोरेन।
सीएम हेमंत सोरेन।
Published on

रांची : झारखंड सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड मिले, ताकि उन्हें राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।

राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि जिलों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां गरीब लोग राशन कार्ड न होने के कारण निजी या सरकारी चिकित्सा केन्द्रों में सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

मंत्री ने कहा, हमने इस समस्या पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हमने निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी गरीब व्यक्ति को राशन कार्ड न होने के कारण चिकित्सा बीमा सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब व्यक्ति को केंद्र की आयुष्मान भारत, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री आरोग्य सुरक्षा योजना का लाभ मिले। अंसारी ने बताया कि इस संबंध में सरकारी अधिसूचना शुक्रवार शाम को जारी कर दी गई।

उन्होंने कहा कि गंभीर या लाइलाज बीमारी से पीड़ित लोगों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएफएसएस) के तहत तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in