ECE ज्ञानेश कुमार ने EVM को बताया पूरी तरह ‘सुरक्षित’, कहा- इससे ‘छेड़छाड़’ करना असंभव

EVM को इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से नहीं जोड़ा जा सकता
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार
Published on

रामगढ़ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ‘सुरक्षित’ हैं और इनसे ‘छेड़छाड़’ करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से नहीं जोड़ा जा सकता और इसके साथ छेड़छाड़ करना किसी भी तरह से संभव नहीं है।

झारखंड के रामगढ़ जिले में में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ईवीएम की कानूनी पड़ताल की जा चुकी है। भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को न तो इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से जोड़ा जा सकता है। ईवीएम को किसी भी तरह से किसी चीज से नहीं जोड़ा जा सकता। इसके साथ छेड़छाड़ करना संभव नहीं है। इसलिए, भारत की ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं।

झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को कुमार रांची पहुंचे। शनिवार को सीईसी ने रामगढ़ में 55 ‘वॉलेंटियर’ से बातचीत की, जिन्होंने पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in