चक्रवाती तूफान का खतरा: जमशेदपुर में तेज हवा और बारिश की चेतावनी | Sanmarg

चक्रवाती तूफान का खतरा: जमशेदपुर में तेज हवा और बारिश की चेतावनी

cyclone

जमशेदपुर : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर जिले में तीन दिनों का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 24 अक्टूबर तक आम लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अपर उपायुक्त ने जिले के सभी नगर निकाय, प्रखंड और अंचल के अधिकारियों के साथ नागरिक सुविधा प्रदाता कंपनियों को भी चेतावनी संदेश भेजकर अलर्ट रहने के लिए कहा है। भेजे गए पत्र में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के कारण चक्रवाती तूफान “दाना” के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी सिंहभूम जिले में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तूफान के दौरान कम से कम क्षति हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतें और निगरानी रखें। एडीसी ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का आकलन करते हुए सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Visited 341 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर