झारखंड दौरे के दौरान CRPF DG ने शहीद जवान के परिवार से मुलाकात की

छत्तीसगढ़ नक्सल हमले में शहीद के घर पहुंचे CRPF DG
शहीद महिमानंद के परिजनों से मिलते CRPF के DG
शहीद महिमानंद के परिजनों से मिलते CRPF के DG
Published on

पलामू/नयी दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने झारखंड के पलामू जिले में एक शहीद जवान के परिवार से मुलाकात की। जवान ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

सीआरपीएफ महानिदेशक झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 11 फरवरी को एक आईईडी विस्फोट में हेड कांस्टेबल महिमा नंद शुक्ला (46) गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया था और फिर बेहतर इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 20 फरवरी को उनकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि डीजी ने शहीद जवान की पत्नी, बेटे, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की तथा छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उनके द्वारा दिखाए गये अद्वितीय साहस की सराहना की। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम दिनाकरन ने दिल्ली में कहा, डीजी ने हमारे बहादुर शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में बल उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उनके दो बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखा जायेगा। डीआईजी ने बताया कि महानिदेशक ने बच्चों से अलग से भी बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सीआरपीएफ हर समय उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बल के झारखंड सेक्टर को भी निर्देश दिया कि वह परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने में सहायता करे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in