सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में 80 करोड़ के दुग्ध पाउडर संयंत्र की रखी आधारशिला

कहा-किसानों का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य
सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य-
Published on

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में डेयरी और पशुपालन बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए रांची में एक नए दूध पाउडर संयंत्र की आधारशिला रखी। यह सुविधा हॉटवर में मेधा डेयरी संयंत्र परिसर में अनुमानित 80 करोड़ रुपये के निवेश में स्थापित की जाएगी, और इसमें 20 टन की क्षमता होगी। सार्वजनिक क्षेत्र का डेयरी ब्रांड मेधा, झारखंड दुग्ध संघ (जेएमएफ) का एक हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आधारशिला रखने के बाद कहा, आज के समय में, मुद्रास्फीति बढ़ रही है, लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ रही है। हतोत्साहित न हों, हम आपके साथ खड़े हैं। हम अपने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार कई योजनाएं ला रहे हैं।

सोरेन ने कहा कि सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि किसानों की आमदनी बढ़े और वे मजबूत, आत्मनिर्भर और खुशहाल बनें। किसानों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। किसान भाइयों की आय कैसे बढ़े, वे कैसे समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी हों, इस सोच के साथ हमारी सरकार उनके साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास निरंतर जारी है। इस सिलसिले में कई योजनाएं चल रही है और आने वाले दिनों में कई और योजनाएं धरातल पर उतारी जाएगी। आप इन योजनाओं से जुड़ें और अपने साथ राज्य को मजबूत बनाने में सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधा रागी लड्डू, मेधा सूधन खाद और जानवरों का चारा बनाने वाली मशीन-साइलेज को लांच किया। सोरेन ने कहा कि व्यवसायिक कृषि आज की जरूरत है। कृषि उत्पादों का वैल्यू एडिशन कैसे बढ़े, इस पर भी विशेष ध्यान देना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in