देवघर में CEC ज्ञानेश कुमार ने BLO के साथ की बातचीत

बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार
दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार
Published on

देवघर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को देवघर में बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) से बातचीत की और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने BLO को स्वच्छ मतदाता सूची की नींव बताया।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा सोमवार शाम जारी एक बयान में कहा गया, जिस प्रकार एक स्वच्छ मतदाता सूची एक अच्छे लोकतंत्र की नींव है, उसी प्रकार इसे तैयार करने वाले BLO एक स्वच्छ मतदाता सूची की नींव हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) देश भर में विभिन्न चरणों में जारी है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी एक मीडिया बयान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हवाले से कहा गया, झारखंड में SIR की घोषणा अभी नहीं की गई है, हालांकि पूरी प्रक्रिया की जानकारी और झारखंड में BLO द्वारा की गई तैयारी इस बात का पर्याप्त संकेत है कि यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा कि कोई भी पात्र भारतीय नागरिक मतदाता सूची से बाहर ना रह जाए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए घर-घर जाते समय कभी-कभी BLO के पास दिखाने के लिए पहचान पत्र नहीं होते थे, जिससे लोग उन पर संदेह करते थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, निर्वाचन आयोग ने अब BLO के लिए पहचान पत्र जारी कर दिए हैं, इसलिए प्रत्येक बीएलओ के पास खुद का पहचान पत्र है और घर-घर जाकर सत्यापन करते समय उन्हें अब किसी प्रकार की झिझक का सामना नहीं करना पड़ता है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि देवघर के BLO को जल्द ही नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसका आयोजन मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय द्वारा किया जाएगा।

इससे पहले दिन में ज्ञानेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें बाबा बैद्यनाथ मंदिर (देवघर) और बासुकीनाथ मंदिर (दुमका) में जाने का अवसर मिला।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उन्होंने देश और झारखंड की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in