बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों पर सीआईएसएफ का लाठीचार्ज

गुरुवार को सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में हुई एक व्यक्ति की मौत
बोकारो स्टील प्लांट हिंसा
बोकारो स्टील प्लांट हिंसा-
Published on

बोकारो : झारखंड में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को तितर-बितर करने के मकसद से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा कथित तौर पर लाठीचार्ज करने की घटना के सिलसिले में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएल के सीजीएम (एचआर) को गुरुवार को सीआईएसएफ की उस कथित कार्रवाई के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, बोकारो के उपायुक्त जाधव विजय नारायण राव द्वारा घटना के लिए सीजीएम को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसएल ने मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति जताई है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ‘बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ’ के बैनर तले लोगों के एक समूह ने रोजगार के अवसरों सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में संयंत्र के प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन किया था। उसने बताया कि इस्पात संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिसके कारण 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस बीच, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह बोकारो में सड़कों पर उतर आए और आंदोलनकारियों पर ‘लाठीचार्ज’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in