बिहार विधानसभा चुनाव : झारखंड मुक्ति मोर्चा 12 से 15 सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

‘सरना धार्मिक संहिता’ के लिए शुक्रवार को राज्यव्यापी आंदोलन स्थगित
झामुमो
झामुमो
Published on

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 12-15 सीट पर लड़ने की तैयारी कर रहा है। पदाधिकारी ने कहा कि हालांकि पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन के अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेगी। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है।

पार्टी महासचिव एवं प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा, हमने आगामी बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है और (हम) 12 से 15 सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं। सीट की संख्या पर अंतिम निर्णय ‘इंडिया’ गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद घोषित किया जाएगा।

इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर झामुमो ने अलग ‘सरना धार्मिक संहिता’ के लिए शुक्रवार को झारखंड में होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

उन्होंने कहा, हमने देश में मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला किया है। देश हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए, हमने फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित करने और अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े होने का फैसला किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in