अमित शाह ने किया ऐलान, आदिवासी समुदाय को छोड़कर झारखंड में UCC लागू | Sanmarg

अमित शाह ने किया ऐलान, आदिवासी समुदाय को छोड़कर झारखंड में UCC लागू

amit-shah

रांची : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की कि अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आयी तो राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जायेगी लेकिन जनजातीय समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जायेगा।

‘सरना धर्म कोड’ के मुद्दे पर विचार का वादा ः शाह ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों और खदानों के कारण विस्थापित हुए लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए विस्थापन आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार इस ‘झूठ’ का प्रचार कर रही है कि यूसीसी से आदिवासियों के अधिकार के अलावा उनकी संस्कृति प्रभावित होगी। शाह ने यह वादा भी किया कि अगर यदि भाजपा झारखंड में सत्ता में आती है तो वह ‘सरना धर्म कोड’ के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी और उचित निर्णय लेगी।

झारखंड में 2.87 लाख सरकारी नौकरियों सहित रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा किये जायेंगे।

‘प्रश्न पत्र लीक’ की होगी सीबीआई जांच ः उन्होंने कहा कि झारखंड में ‘प्रश्न पत्र लीक’ की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और एसआईटी (विशेष जांच दल) से जांच करायी जायेगी और दोषियों को दंडित किया जायेगा।

भाजपा के घोषणापत्र में प्रावधान है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी-सीजीएल) प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी और सीबीआई पिछली सीजीएल परीक्षाओं एवं प्रश्नपत्रों के लीक होने के सभी प्रमुख मामलों की जांच करेगा। भाजपा के घोषणापत्र में राज्य में 10 नये मेडिकल कॉलेज खोलने तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत जीवन धारा योजना के तहत कवरेज को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का वादा किया गया है।

ऑपरेशन सुरक्षा’ की घोषणा

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने और अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के लिए कानून लायेगी। उन्होंने दावा किया कि अवैध प्रवासियों से ‘माटी, बेटी, रोटी’ को खतरा है और भाजपा स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ की घोषणा की, जिसके तहत 2027 तक झारखंड में मानव तस्करी को समाप्त करने के अलावा राज्य से अगले दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा किया गया।

Visited 220 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर