रांची : भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ (एसकेएटी) ने रांची के ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड’ के ऊपर आसमान को केसरिया, सफेद और हरे रंगों से भरकर रविवार को एयर शो के अंतिम दिन लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।‘एयर शो’ के पहले चरण में सभी नौ विमानों ने करीबी संरचना में उड़ान भरी, जबकि दूसरे चरण में इन विमानों ने जमीन से मात्र 100 फुट की ऊंचाई पर करतब दिखाए। मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वरिष्ठ रक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सेठ ने कहा कि लोगों ने जब आसमान में बने तिरंगे को सलामी दी तो वह बेहतरीन क्षण था। मैं सूर्य किरण के बहादुर पायलटों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि यह ‘एयर शो’ एक मील का पत्थर है। सेठ ने कहा कि उम्मीद है कि हमें सितंबर में ऐसा ही एक और अद्भुत शो देखने का मौका मिलेगा। यह दो दिवसीय ‘एयर शो’ शनिवार को रांची में शुरू हुआ और इसका उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में ऊंची उड़ान भरने का जुनून पैदा करना है। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, पर्यटक एवं अन्य लोग ‘एयर शो’ का आनंद लेने के लिए रविवार को सुबह से ही यहां ‘नामकुम आर्मी ग्राउंड’ में एकत्र हुए। ऐसा ही आयोजन 22 और 23 अप्रैल को पटना में भी होगा।