रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी (जेएमएम) अब बिहार के चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कसना शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो जेएमएम इंडिया गठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है। जेएमएम के नेताओं का दावा है कि झारखंड और बिहार की सीमावर्ती सीमावर्ती इलाकों मैं पार्टी का मजबूत जनाधार है इसलिए झामुमो बिहार के 12 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को लेकर दावा किया है।
इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। कोई भी पार्टी किसी भी मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने का मौका नहीं छोड़ रही है। एक तरफ नीतीश सरकार जहां नौकरी और बेरोजगारी के दम पर चुनाव में उतरने को तैयार है तो दूसरी तरफ विपक्ष प्रदेश में बढ़ते अपराध और बीपीएससी परीक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है।
सूत्रों की मानें तो जेएमएम ने बिहार की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश कर रही है। लेकिन अभी इंडिया एलायंस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। अभी सीटों का फॉर्मूला तय करने में समय है। जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि जेएमएम को कितनी सीटें दी गई है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम चेहरा होंगे तो एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडे़गी।