झारखंड का एक ऐसा मंदिर जहां 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा

नवरात्रि की शुरुआत में कलश की स्थापना की जाती है
लातेहार स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर
लातेहार स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर
Published on

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में मां उग्रतारा मंदिर में 16 दिवसीय दुर्गा पूजा या शारदीय नवरात्रि की सदियों पुरानी परंपरा सोमवार को शुरू हो गई।

मंदिर के पुजारी पंडित गोविंद वल्लभ मिश्रा ने कहा, मंदिर में सैकड़ों वर्षों से 16 दिवसीय नवरात्रि पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी हम परंपरा के अनुसार भक्तिभाव के साथ अनुष्ठान कर रहे हैं।

मां उग्रतारा मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से 110 किलोमीटर दूर स्थित है। मिश्रा ने कहा, इस दौरान भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है। पुजारी भक्तों द्वारा लाया गया प्रसाद गर्भगृह के अंदर देवता को चढ़ाते हैं। प्रसाद में मुख्य रूप से नारियल और मिश्री चढ़ाना होता है। दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त मंदिर आते हैं।

उन्होंने कहा, 16 दिवसीय पूजा के अंतिम दिन विजयादशमी पर मां भगवती को पान अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि देवी विसर्जन की अनुमति तभी देती हैं जब पान उनके आसन से गिर जाता है। इसके बाद विसर्जन की रस्में शुरू होती हैं।

इस पूजा के दौरान कई अनुष्ठान किए जाएंगे। इनमें नवरात्रि की शुरुआत में कलश की स्थापना की जाती है। 21 सितंबर को मां गौरा के आगमन पर बकरे की बलि दी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in