झारखंड में 9 माओवादियों ने हथियार, गोला-बारूद के साथ किया आत्मसमर्पण

इन उग्रवादियों पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम था
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि
Published on

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित माओवादी समूह झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 9 सदस्यों ने अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन 9 उग्रवादियों में एक जोनल कमांडर और 4 उप-जोनल कमांडर शामिल हैं, जिन पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम था।

माओवादियों ने 4 एके-47 राइफलों और 3एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के अनुसार जेजेएमपी के जोनल कमांडर रविंद्र यादव पर 5 लाख रुपये का इनाम था और वह 14 मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि उसने दो एके-47, तीन राइफल और 1,241 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 3 उप-जोनल कमांडरों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। उनमें 10 मामलों में वांछित अखिलेश रविन्द्र यादव, 9 मामलों में वांछित बलदेव गंझू और 21 मामलों में वांछित मुकेश राम शामिल हैं।

एक अन्य उप-जोनल कमांडर, जिसकी पहचान पवन उर्फ ​​राम प्रसाद के रूप में हुई है, उसपर 3 लाख रुपये का इनाम था और वह तीन मामलों में वांछित था। आत्मसमर्पण करने वाले चार क्षेत्रीय कमांडर ध्रुव, विजय यादव, श्रवण सिंह और मुकेश गंझू थे, जो कुल नौ मामलों में वांछित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in