

गढ़वा/हजारीबाग : झारखंड के दो जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि गढ़वा जिले में 3, रामगढ़ जिले में 2 और हजारीबाग जिले में 1 लोग की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के पूरबारा टोला, लखैया और रेजो गांव के 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 3 महिलाओं सहित 5 लोग झुलस गये।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लखेया गांव के शंभू बैठा (55), रेजो गांव के धर्मेंद्र राम (35) और पूरबारा टोला के तरुण कुमार देव (18) हैं। तरुण विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के इकलौते पुत्र थे। आकाशीय बिजली गिरने से ही रामगढ़ के चितरपुर थाना क्षेत्र के दुलमी निवासी सैंपू देवी (45) और गिद्दी निवासी मधवा मांझी (60) की मौत हो गयी। हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में राजू यादव की मौत हो गयी।
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था। पिछले सप्ताह चाईबासा में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 46 वर्षीय कर्मी की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।