गढ़वा के पटाखा दुकान में आग से 5 की मौत, CM हेमंत ने दिए जांच के आदेश

गढ़वा में पटाखे की दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
पटाखे की दुकान में लगी आग
पटाखे की दुकान में लगी आग
Published on

गढ़वा/रांची : झारखंड के गढ़वा में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से उसकी चपेट में आकर तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के बताया कि यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में हुई। गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडे ने को बताया, यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

रंका के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने बताया कि आग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उस समय लगी, जब दुकान में लकड़ी के एक मंच पर पटाखे बेचे जा रहे थे। सिंह ने कहा, हम घायलों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत की दुखद खबर मिली। ‘मरांग बुरु’ (आदिवासियों के सर्वोच्च देवता) दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

गंगवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में आग लगने की घटना और उसमें हुई मौतें दिल दहला देने वाली हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गढ़वा से भाजपा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सवाल किया कि घनी आबादी वाले इलाके में पटाखे बेचने वाली दुकान को लाइसेंस कैसे दिया गया ? उन्होंने जानमाल के नुकसान के लिए लाइसेंसिंग प्राधिकारी को जिम्मेदार ठहराया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in