मोदी सरकार के शासन में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा

4 करोड़ मकान गरीबों को उपलब्ध कराए गए
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी-
Published on

रांची : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के बीते 11 साल के शासन में देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में 4 करोड़ मकान गरीबों को उपलब्ध कराए गए और 15 करोड़ परिवारों को नल से पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई।

मोदी सरकार के शासन के 11 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, बहुआयामी गरीबी से लोगों को बाहर निकालना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि आज भारत ने देखा है कि कैसे 25 करोड़ नागरिक बहुआयामी गरीबी से बाहर निकलकर तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा 5 सिद्धांतों पर आधारित है: राष्ट्रवाद, लोकतंत्र में विश्वास, गरीबों, शोषितों और वंचितों के प्रति गांधीवादी विचार, सभी धर्मों की समानता और मूल्य आधारित राजनीति। ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी घरेलू गैस के लगभग 12 करोड़ कनेक्शन वितरित किए गए हैं, जबकि पिछले 11 वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है। मंत्रिपरिषद में 60 प्रतिशत से अधिक मंत्री अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचति जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबाीसी) समुदायों से हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in