

गुवाहाटी : असम के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने पॉपुलर सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच पूरी कर ली है। SIT के चीफ और असम पुलिस के स्पेशल DGP एमपी गुप्ता ने कहा, "सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स और सबूत सिंगापुर से आ गए हैं, और चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ डिटेल्ड सबूत हैं। हम कुछ दिनों में चार्जशीट जमा कर देंगे।"
गुप्ता ने आगे कहा, "जांच बहुत एडवांस स्टेज में है; हम इसे पूरा कर रहे हैं, और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स सिंगापुर से भी आ गए हैं। हमें सभी फोरेंसिक रिपोर्ट्स और मेडिको-लीगल रिपोर्ट्स मिल गई हैं। चार्जशीट ओरल, इलेक्ट्रॉनिक और डॉक्यूमेंट-बेस्ड सबूतों पर आधारित होगी। सिंगापुर में सभी ज़रूरी गवाहों ने अपनी मर्ज़ी से जांच में शामिल होकर हमारी मदद की है।"
उन्होंने बताया कि पूरी जांच कानून के नियमों के मुताबिक की गई थी। गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी। वह वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे एडिशन में शामिल होने गए थे। NEIF के चीफ ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महंता, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, और उनके दो बैंड मेंबर -- शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंता -- को गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में, गर्ग के कज़िन और असम पुलिस DSP संदीपन गर्ग को भी पिछले महीने सिंगापुर में सिंगर की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। गर्ग के PSO नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस को उनके अकाउंट से 1.1 करोड़ रुपये से ज़्यादा के बड़े फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन मिले। पिछले हफ़्ते, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असेंबली में कहा कि सिंगर की मौत "सीधी-सादी हत्या" का मामला है।