मेट्रो में युवक बना स्पाइडरमैन, यात्रियों के उड़े होश

मेट्रो में युवक बना स्पाइडरमैन, यात्रियों के उड़े होश
Published on

नई दिल्ली:  मेट्रो ट्रेन में लड़ाई से लेकर कई तरह के वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होते रहते हैं। मेट्रो दिल्ली की हो या न्यूयॉर्क की लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ ही जाते है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हो गए। ये वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है जहां एक आदमी स्पाइडरमैन की तरह उछल-कूद करता दिख रहा है। उसकी इस हरकत को देख वहां मौजूद लोग असहज महसूस करते हुए दिखाई दें रहे हैं। लेकिन स्टंटमैन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

अलग-अलग स्टंट करता दिखा युवक

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में टिट्वर) पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में लिखा है- न्यू यॉर्क सिटी के सबवे में आम दिन। वीडियो में आप देख सकते है किस तरीके से ये व्यक्ति सबसे पहले ट्रेन कोच के अंदर लगे पोल के सहारे लटक जाता है, फिर कई अलग-अलग स्टंट करना जारी रखता है इसको स्टंट करता देख लोग अपने को असहज महसूस करते है लेकिन इस बात से उस व्यक्ति को कोई असर नहीं होता। देखने में ये शख्स कोई प्रोफेशनल लग रहा है। यह क्लिप महज 26 सेकंड का है।

वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन

इस वायरल हो रहे क्लिप को 16 नवंबर को पोस्ट किया गया था। इसे वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, एक यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- मुझे बस सबवे लेकर घर जाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in