कल से 3 दिन तक WFH !

कल से 3 दिन तक WFH !
Published on

गुरुग्राम : गुरूग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को 8 सितम्बर 2023 को घर से काम करने की सलाह दी है। गुरुग्राम जिलाधीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर को NH-48 पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात जाम होने की संभावना है।

अगले 3 तीन घर से ही करना होगा काम
उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर, 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देश दे। 9 सितंबर को शनिवार और 10 सितंबर रविवार के चलते ज्यादातर कंपनियों छुट्टी होती है इसलिए आठ सितंबर को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है की जिनकी शनिवार और रविवार की छुट्टी नहीं है वो 9-10 सितंबर को भी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर ही काम करना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in