डिलीवरी के समय ऑपरेशन थिएटर में भजन गाती महिला, देखें भावुक वीडियो | Sanmarg

डिलीवरी के समय ऑपरेशन थिएटर में भजन गाती महिला, देखें भावुक वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला सी- सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने जा रही है। डॉक्टर्स जिस समय उसका ऑपरेशन कर रहे हैं, वह खुद को हिम्मत देने के लिए बिना रुके भजन गा रही है- ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’ ऑपरेशन थिएटर में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

महिला इतना सुरीला और इतना अधिक एकाग्रता से गा रही है कि मानो ऑपरेशन के डर को पूरी तरह भुला देना चाहती हो। वीडियो को @fenilkothari नाम की ट्विटर आई से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला पल। वह बच्चे की जिंदगी के लिए ऊपर वाले से लगातार प्रार्थना कर रही है।’

यह भी पढ़ें: ‘मैं राजभवन में पुलिस के साथ सुरक्षित नहीं’, बंगाल के राज्यपाल का विस्फोटक दावा

वीडियो पर लोग ने ढेरों प्यारे कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे पवित्र प्रेम। एक अन्य ने लिखा- मां का प्यार। एक यूजर ने लिखा- किसी ने इस खूबसूरती से कभी लाइव परफॉर्मेंस नहीं दिया होगा। हालांकि ये वीडियो कब का और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये वायरल है और लोगों को दिलों को छू रहा है।

Visited 159 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

One thought on “डिलीवरी के समय ऑपरेशन थिएटर में भजन गाती महिला, देखें भावुक वीडियो

Leave a Reply

ऊपर