महिला ने बनाई Parle-G बिस्किट की बर्फी, वीडियो हो गया वायरल

महिला ने बनाई Parle-G बिस्किट की बर्फी, वीडियो हो गया वायरल
Published on

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के नए-नए डिश के वीडियो सामने आते हैं जिसमें लोग फूड प्रयोग करते हुए नजर आते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों का प्रयोग देखने के बाद लोग अपना सिर पीटते ही नजर आते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कभी कोई कोल्ड ड्रिंक के साथ मैगी बनाता नजर आता है तो कोई शराब के साथ चाय बनाता हुआ नजर आता। लेकिन अब एक नया एक्सपेरिमेंट सामने आया है जिसने लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।


इन चीजों को मिलाकर बनाई बर्फी

एक महिला ने पार्ले-जी बिस्किट के साथ प्रयोग किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने पहले बिस्किट को देशी घी में भूना। इसके बाद मिक्सर में डाल कर उसका पेस्ट बनाया। इसके बाद महिला एक बाउल में मिल्क पाउडर और दूध को मिलाकर साइड में रख देती है। फिर महिला एक पैन में चीनी और पानी को गर्म कर चासनी बनाती है मिल्क पाउडर का मिक्चर उसमें डाल देती है। थोड़ी देर बाद उसमें बिस्किट डालकर उसे अच्छे से मिलाया जाता है। इसके बाद वह प्लेट में सब डालकर उसका बर्फी बनाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in