‘लोगों को डराकर-धमकाकर चुनाव जीतेगी TMC ?’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला | Sanmarg

‘लोगों को डराकर-धमकाकर चुनाव जीतेगी TMC ?’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला

मुर्शिदाबाद: संदेशखाली में हथियारों की खेप मिलने के बाद BJP बंगाल सरकार पर निशाना साध रही है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज रविवार(28 अप्रैल) को बंगाल दौरे पर है। नड्डा बहरमपुर और रानाघाट में BJP की रैली को संबोधित करेंगे। उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ममता सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा,’हमने देखा किस तरह से ममता बनर्जी की सरकार में TMC के शाहजहां शेख संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व पर खतरा बने हुए हैं। उनके (महिलाओं) साथ जिस तरीके का सलूक हो रहा है। यह सच में बेहद संवेदनशील और कष्टदायी है।

‘लोगों की जमीनें हड़पने के लिए अधिकारियों पर हमला किया’

जेपी नड्डा ने आगे कहा,’संदेशखाली में महिलाओं की इज्जत-आबरू और उनकी जमीनें बचाने के लिए गई जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर घातक हमला किया गया। ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है? जहां रबींद्र संगीत गूंजना चाहिए था, वहां बम-पिस्तौल मिल रहे हैं। मैं आज समाचार पढ़ रहा था कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान CBI को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्टल, बंदूकें, कई गोलियां और कारतूस बरामद मिले हैं।’

“लोगों को डराकर-धमकाकर चुनाव जीतेगी TMC ?”

नड्डा ने कहा,’संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा। इसी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने किस तरह अराजकता फैला रखी है? क्या ममता बनर्जी जनता को डराकर, धमकाकर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेगी? क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रबीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरबिंदो जैसे मनीषियों ने ऐसे बंगाल की कल्पना की थी? ममता दीदी, अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीतोगी तो ये आपकी भूल है. जनता आपको इसका करारा जवाब देगी।’

शाहजहां शेख के ठिकानों की तलाशी

बता दें कि दो दिन पहले (26 अप्रैल) ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ED के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में संदेशखाली (उत्तर 24 परगना) में दो ठिकानों पर छापेमारी की थी और तलाशी के दौरान विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। ईडी टीम के खिलाफ हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में CBI ने आरसी 2/2024 कोल के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके चलते इस मामले के आरोपी एसके शाहजहां के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें: WB Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, आखिर कब होगी बारिश, क्या कह रहा मौसम विभाग?

दो ठिकानों पर चला सर्च ऑपरेशन

ED की टीम पर हमले के मामले में जांच के दौरान CBI को जानकारी मिली थी कि ED टीम की खोई वस्तुएं और अन्य आपत्तिजनक सामान संदेशखाली, उत्तर 24 परगना में शाहजहां के एक सहयोगी के आवास पर छिपाई जा सकती हैं। इसी जानकारी के आधार पर CBI की टीम ने CRPF जवानों के साथ उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में 2 परिसरों की तलाशी ली।

 

ये भी देखें

 

Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर