धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स समोसे लेकर घर पहुंचा था। इस दौरान उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। ये देखकर उसने बात करने से मना किया और कहा कि समोसा खा लो। इस पर गुस्साई महिला ने जहर खा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के कोतवाली थाना इलाके के पुराना शहर स्थित पुरानी सराय मौहल्ला का है। यहां रहने वाला राजेंद्र 29 अगस्त की शाम अपने घर पर समोसे लेकर पहुंचा था। इस दौरान उसकी पत्नी लक्ष्मी (30 साल) मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। राजेंद्र ने बात करने से मना किया और समोसा खाने के लिए कहा।
पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा
कथित तौर पर महिला इसी बात पर गुस्सा हो गई और जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी भनक लगने पर पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में रखवाया और उसके मायके वालों को सूचना दी।
जिनके आने पर पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार धौलपुर को दी गई है। बता दें कि एमपी के ग्वालियर की रहने वाली लक्ष्मी की करीब पांच साल पहले राजेंद्र के साथ शादी हुई थी। महिला की ये दूसरी शादी थी। उसकी दस साल की एक बेटी है।
इस मामले में एसएचओ कोतवाली रामकिशन यादव ने बताया कि जांच और पूछताछ में ये बात पता चली है कि महिला पति से छिपाकर मोबाइल रखती थी, जिसे राजेंद्र ने देख लिया था और पूछा तो उसने कोई जबाब नहीं दिया था। मामले की जांच की जा रही है।