अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर ट्रंप ने क्यों तैनात किए 1500 सैनिक?

मेक्सिको सीमा पर 1500 सैनिकों की तैनाती के पीछे ट्रंप की रणनीति
अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर ट्रंप ने क्यों तैनात किए 1500 सैनिक?
Published on

नई ‌दिल्ली - राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बनते ही बाइडन प्रशासन के 78 फैसले रद कर दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूएस-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया। इस घोषणा के बाद रक्षा विभाग दक्षिणी सीमा पर अतिरिक्त 1,500 सैनिक भेजेगी। वहां पहले से ही लग-भग 2,500 सैनिक मौजूद हैं। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कौन से सैनिक या यूनिट जाएंगी। आपको बता दें कि सैन डिएगो, कैलिफोर्निया और एल पासो के क्षेत्रों से 5,000 से अघिक अवैध प्रवासियों का वापस भेजा जाएगा। इसके लिए होमलैंड सुरक्षा विभाग के विमान और सैन विमानों की मदद ली जाएगी। सीमा पर सैनिक बढ़ाना अवैध विदेशियाें को देश में घुसने से रोकने का एक तरीका है।

जैसा बोला था वैसा ही कर रहे हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को रक्षा मंत्री को सीमाओ को सील करने और अवैध सामूहिक प्रवासन को रोकने के लिए एक योजना बनाने का कहा था। अपने शपथग्रहण समारोह में ट्रंप ने कहा था कि अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे। इसके बाद से ट्रंप सरकार लाखों-करोड़ों अवैध विदेशियों को वापस उनके स्‍थानों पर भेजने की तैयारी में लग गई है।

जन्मसिद्ध अधिकार को ट्रंप सरकार ने किया खत्म

अमेरिका में जन्मसिद्ध अधिकार को खत्म करने को लेकर भी ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब अमेरिका में जन्म लेने वाले किसी भी बच्चे को अपने आप वहां कि नागरिकता नहीं मिल पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के नियम को खत्‍म कर दिया है। अमेरिका के संविधान में हुए 14वें संशोधन के मुताबिक जन्म के आधार पर नागरिकता देने का प्रविधान है। इसकी मदद से अमेरिका में जन्म लेने वाला हर बच्चा अमेरिका का नागरिक बन जाता था। भले ही उसके माता पिता की नागरिकता कुछ भी रही हो। पर अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in