‘अडानी-अंबानी को कांग्रेस ने गाली देना क्यों बंद कर दिया, क्या डील हुई ?’, तेलंगाना में PM मोदी ने पूछा | Sanmarg

‘अडानी-अंबानी को कांग्रेस ने गाली देना क्यों बंद कर दिया, क्या डील हुई ?’, तेलंगाना में PM मोदी ने पूछा

करीम नगर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के करीमनगर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। रैली में पीएम ने अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस से कई तीखे सवाल पूछे।

अंबानी-अडानी को गाली देना कांग्रेस ने किया बंद

करीम नगर की रैली में आज बुधवार(08 मई) को पीएम मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला खत्म हो गया, उसके बाद उन्होंने एक नई माला अडानी-अंबानी के नाम पर जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे। अंबानी-अडानी। लेकिन जबसे लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:  West Bengal Weather Update: बंगाल में बारिश के बाद अचानक गिरा तापमान, कब तक मौसम रहेगा Cool ?

‘कांग्रेस की अंबानी-अडानी से क्या डील हुई ?’

पीएम ने कांग्रेस से तीखा सवाल किया कि शहजादे घोषित करें। इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। उन्होंने पूछा,’काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या डील हुई है। आपने रातों रात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। ऐसा लगता है कि कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। देश को ये जवाब देना पड़ेगा।’

‘BJP ने नरसिम्हा को भारत रत्न से किया सम्मानित’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने BRS पर भरोसा किया। BRS ने लोगों के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी यही इतिहास है। देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी। वहीं, BJP ने नरसिम्हा राव को भारत सम्मानित किया। NDA सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’पिछले 10 सालों में NDA ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम फार्मिंग सेक्टर को मॉर्डनाइज कर रहे हैं नेचुरल फार्मिंग, नैनो इंडिया और ड्रोन को प्रमोट कर रहे हैं।’

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर