वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला श्याम रंगीला कौन है ?

वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला श्याम रंगीला कौन है ?
Published on

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग भी हो चुकी है। 7 मई को तीसरे फेज में लोकसभा की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बीच खबर है कि कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। कॉमेडियन श्याम रंगीला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

राजस्थान के हैं श्याम रंगीला

मालूम हो कि श्याम रंगीला का असली नाम श्याम सुंदर है। श्याम रंगीला का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में साल 1994 में हुआ था।

पीएम मोदी की मिमिक्री से हुए फेमस

श्याम रंगीला का नाम उसम समय चर्चा में आया था जब उन्होंने साल 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के मंच पर PM मोदी की नकल की थी।

मिमिक्री को बनाया प्रोफेशन

श्याम रंगीला ने शुरुआत में एनीमेशन का कोर्स किया था। हालांकि बाद में उन्होंने कॉमेडी, मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी को अपना प्रोफेशन बना लिया।

राहुल गांधी की भी उतारी है नकल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा श्याम रंगीला राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी की भी नकल की है।

पीएम मोदी के आलोचक

बीचे कुछ समय से श्याम रंगीला PM मोदी और उनकी नीतियों के आलोचक रहे हैं, जैसा कि उनके वीडियो से पता चलता है।

AAP में भी हुए थे शामिल

साल 2022 में श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने आपको उससे किनारा कर लिया।

वाराणसी में चुनाव कब?

PM मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में 7वें और अंतिम फेज में 1 जून को चुनाव होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in