PUBG खेलने के लिए फोन नहीं दिया तो दोस्त ने कर दी हत्या, आरोपी 8वीं का छात्र

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

पानीपत: आए दिन पबजी गेम की वजह से मारपीट समेत कई वारदातें सामने आती रहती हैं। इस बार हरियाणा के पानीपत से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बता दें क‌ि पानीपत में एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने अपने फोन में दोस्त को पबजी खेलने से  मना कर दिया। जिसके बाद उसने अपने ही दोस्त की गला दबा कर हत्या कर दी। चार दिन बाद गन्ने के खेत में बिना हाथ के मृत बच्चे का शव पाया गया। मृत बच्चे की पहचान 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सौरभ के नाम से हुई है।

कैसे वारदात को दिया अंजाम ?

बता दें क‌ि सौरभ अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। उसे गेम खेलता देख उसका दोस्त आया। सौरभ के दोस्त का मन पबजी गेम खेलने को हुआ। उसने जब सौरभ से फोन मांगा तो सौरभ ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों दोस्त में खूब झगड़ा हुआ। इस दौरान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोस्त ने सौरभ की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद डर से वह वहां से भाग निकला। करीब चार दिन बाद गुरुवार को सौरभ का शव गन्ने के खेत से सड़ी गली अवस्‍था में बरामद हुआ।

मृतक के पिता ने बताया क‌ि सौरभ उनका इकलौता बेटा था। वह गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। एक अक्टूबर को जब वह घर आए तो उनका बेटा घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, लेकिन सौरभ का कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें सौरभ सुबह 11 बजकर 55 मिनट के करीब उसी के स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्हें बबैल गांव में पीर के पास लगे कैमरे में करीब 12 बजकर 44 मिनट पर देखा गया। इसके बाद मृतक के पिता ने रात में ही आरोपी नाबालिग के घर अपने बेटे के बारे में पूछने के लिए गए। लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने CCTV की मदद ली और शव को बरामद किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in