'ISI चीफ के पद से हटाया तो...आसिम मुनीर ने मेरी बीवी को भेजा जेल,' पूर्व पीएम इमरान खान ने खोला राज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं
'ISI चीफ के पद से हटाया तो...आसिम मुनीर ने मेरी बीवी को भेजा जेल,' पूर्व पीएम इमरान खान ने खोला राज
Published on

नई दिल्ली - पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान खान का कहना है कि जनरल मुनीर एक प्रतिशोधी स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक के पद से हटाया गया था, तभी से वे उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए। इमरान खान ने यह भी कहा कि जब उन्होंने जनरल मुनीर को डीजी आईएसआई के पद से हटाया था, तो जनरल मुनीर ने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए मध्यस्थों के जरिए उनकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की थी।

'बुशरा बीबी का कोई लेना देना नहीं है'

हालांकि बुशरा बीबी ने जनरल आसिम मुनीर से मिलने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इस तरह के मामलों से कोई संबंध नहीं है और वे उनसे नहीं मिलेंगी। इमरान खान ने आरोप लगाया कि जनरल मुनीर के प्रतिशोधी रवैये के कारण ही बुशरा बीबी को 14 महीने तक अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में रखा गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से जनरल मुनीर ने व्यक्तिगत बदले की भावना से उनकी पत्नी को निशाना बनाया है, वह अब तक कभी नहीं देखा गया।

'मैं अपनी पत्नी से चार हफ्तों से नहीं मिला'

इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि बुशरा बीबी पर मदद करने और उकसाने का झूठा आरोप लगाया गया, जबकि इस आरोप के समर्थन में कोई सबूत कभी पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया गया, जबकि वह एक साधारण गृहिणी हैं जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। खान ने यह भी बताया कि पिछले चार हफ्तों से उन्हें अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति तक नहीं दी गई। इमरान खान ने 9 मई 2023 की उन घटनाओं का ज़िक्र किया जिनमें सैन्य ठिकानों पर हमले हुए थे। उनका कहना है कि ये घटनाएं 'लंदन प्लान' का हिस्सा थीं, जिसका मकसद पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी—पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ—को खत्म करना था।

'नेताओं को गैरकानूनी तरीके से किया गिरफ्तार'

इमरान खान ने कहा कि इस पहले से तैयार की गई साजिश के तहत उन्हें, उनकी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को मिला लोकतांत्रिक जनादेश खुलेआम छीना गया और देश पर शरीफ और जरदारी जैसे भ्रष्ट नेताओं को जबरन थोप दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in