जब कैब ड्राइवर के खाते में आए करोड़ों रुपये | Sanmarg

जब कैब ड्राइवर के खाते में आए करोड़ों रुपये

चेन्नई : अगर अचानक आपको पता चले क‌ि आपके बैंक अकाउंट में क‌िसी ने करोड़ों रुपए ट्रांसफर क‌िए हों, तो आपके होश उड़ जाएंगे। आज हम आपको एक एक ऐसी शॉक‌िंग खबर बताने जा रहें जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, चेन्नई का रहने वाला राजकुमार, जो पेशे से एक कैब ड्राइवर है। राजकुमार को 9 सितंबर को अचानक एक मैसेज आया कि उसके खाते में 9,000 करोड़ रूपए जमा क‌िए गए, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। राजकुमार को शुरू में तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ, फिर उसने बात की पुष्टि के लिए अपने दोस्त के अकाउंट में 21,000 रुपये की छोटी राशि भेजी, उसके बाद उसे भरोसा हुआ। हालांक‌ि राजकुमार क‌ी यह खुशी कुछ ‌ही क्षणों की थी क्योंकि बैंक ने इस राश‌ि को तुरंत जब्त कर लिया।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

यह घटना पिछले साल वाली घटना से काफी मिलती जुलती है जब तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक ने अपने 100 से ज्यादा ग्राहकों के खाते में 13-13 करोड़ रुपये डाले। ग्राहकों के पास बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पैसे डाले जाने का मैसेज जैसे ही आया, उन्हें लगा कि उनकी लॉटरी लग गई। लेकिन, जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उनकी खुशी हवा हो गई। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कारनामा देखते ही देखते वायरल हो गया और समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गया।

Visited 181 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर