चाची ने लैपटॉप दिलाने से किया मना तो बच्ची ने 3 घंटे लगाकर बनाया खुद का लैपटॉप ! | Sanmarg

चाची ने लैपटॉप दिलाने से किया मना तो बच्ची ने 3 घंटे लगाकर बनाया खुद का लैपटॉप !

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल हो जाता है। कभी कुछ क्रिएटिव तो कभी फनी। आज भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसके देखकर आप भी कहेंगे- अरे वाह ! क्या जुगाड़ है। हाल ही में एक इंटरनेट सनसनी तब उभरी जब एक युवा लड़की ने अपनी चाची द्वारा असली लैपटॉप देने से इनकार करने के बाद बड़ी चतुराई से अपना खुद का खिलौने वाला लैपटॉप बना लिया। नेहा नाम की चाची ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भतीजी की दो तस्वीरें अपलोड की, जिसमें उसने घर में ही एक आर्टिफिशियल लैपटॉप बना डाला और वह अपने चाची को दिखा रही है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं।

लड़की ने खुद का बना लिया अपना लैपटॉप

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में नेहा ने दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मेरी भतीजी ने मेरा लैपटॉप मांगा, और मैंने कहा नहीं, इसलिए उसने अपना लैपटॉप बनाने में 3 घंटे लगाए।” पहली तस्वीर में लैपटॉप के आकार का एक कार्डबोर्ड कट-आउट दिखाया गया था, जिसमें लैपटॉप के कीज, जूम, लाइक, राइट और सेलेक्ट बटन जैसी अन्य फेसिलिटी देखी जा सकती है। दूसरी तस्वीर में, छोटी लड़की स्टाइलिश हरे रंग का चश्मा पहने हुए, अपने नए लैपटॉप पर लगन से काम करती हुई दिखाई दे रही थी, जैसे ही पोस्ट को इंटरनेट पर पॉपुलैरिटी मिली, नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में अपने रिएक्शन दिए।

 

Visited 153 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर