पूड़ी बनाने को कहा तो पत्नी ने डाला खौलता तेल, तड़प-तड़प कर पति की मौत

पूड़ी बनाने को कहा तो पत्नी ने डाला खौलता तेल, तड़प-तड़प कर पति की मौत
Published on

डिंडीगुल : तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप है। आरोप है कि पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। जिससे पति बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र 55 साल है। फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला पति के साथ बार-बार होने वाले झगड़े से परेशान थी। इसलिए उसने पति को मारने की योजना बनाई और कड़ाही में नारियल का तेल गर्म करके उसके ऊपर डाल दिया। घटना 27 अगस्त की है।
शराब पीने का आदि था मृतक
घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार रात उसकी मौत हो गई। मृतक 63 साल के थे और चेल्लामुथु डिंडीगुल जिले के ओड्डनचत्रम तालुक में एक किसान थे। उनकी शादी पोन्नाथल से हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं। दरअसल, मृतक चेल्लामुथु को शराब पीने की आदतन थी। वह अक्सर शराब पीकर घर आते और पत्नी पोन्नाथल के साथ झगड़े करते। पत्नी उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ।
पत्नी ने पूरी बनाने से किया इनकार
रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त को चेल्लामुथु नशे में घर आए और पोन्नाथल से झगड़ा करने लगा। उन्होंने पूड़ियां बनाने को कहा लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। पत्नी के मना करने पर मृतक नाराज हो गए और सोने से पहले पत्नी की पिटाई कर दी। जिससे पत्नी नाराज हो गई और गुस्से में कड़ाही में नारियल का तेल उबालकर सोते हुए पति पर डाल दिया। चेल्लामुथु की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें ओड्डनचथिरम सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चेल्लामुथु की शनिवार रात मौत हो गई।
पत्नी ने कहा पति से तंग आ चुकी थी
चेल्लामुथु की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामले दर्ज कर मृतक की पत्नी पोन्नाथल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पत्नी ने आरोप कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in